Menu
blogid : 12171 postid : 855358

अहंकार और प्यार -लघु-कथा

! अब लिखो बिना डरे !
! अब लिखो बिना डरे !
  • 580 Posts
  • 1343 Comments

Image result for free images of love flowers

बैंक अधिकारी रजत ने ज्वेलरी की दुकान से डायमंड रिंग खरीदी और इस भाव से भरकर उस पर एक नज़र डाली कि-”कोई भी पति अपनी पत्नी के लिए वेडिंग ऐनिवर्सरी का इससे ज्यादा महगा गिफ्ट नहीं ले सकता !” रजत घर पहुँचा तो उसने पाया उसकी वाइफ पायल ने आज सब कुछ अपने हाथों से उसके पसंद का बनाया था खाने में . उसने पायल के समीप पहुँच कर कहा -” हाथ आगे करो ..मैं तुम्हें कुछ गिफ्ट देना चाहता हूँ !’ पायल ने सकुचाते हुए हाथ आगे किया तो रजत ने पाया उसकी रिंग फिंगर पर पट्टी बंधी थी .रजत ने उसका हाथ अपने हाथ में लेते हुए पूछा -” ये चोट कैसे लगी ?” पायल मुस्कुराते हुए -” अरे कुछ नहीं ..ये तो खाना बनाते हुए लग गयी ..आज बहुत दिन बाद आपके लिए कुछ बना रही थी ना …नौकरों के कारण आदत ही नहीं रही कोई काम करने की !” रजत ने डायमंड रिंग सकुचाते हुए पायल के आगे करते हुए कहा -” ये छोटा सा गिफ्ट तुम्हारे लिए .” और मन में सोचा -”पायल ने चोट लगने के बावजूद मेरे लिए मेरी पसंद का खाना बनाया इसमें उसका प्यार झलकता है और मेरे गिफ्ट में मेरा अहंकार ..उस प्यार के आगे इस मंहगे गिफ्ट का कोई मूल्य नहीं !”

डॉ.शिखा कौशिक ‘नूतन’

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply