Menu
blogid : 12171 postid : 693695

कविता -राष्ट्रीय मतदाता दिवस [contest]

! अब लिखो बिना डरे !
! अब लिखो बिना डरे !
  • 580 Posts
  • 1343 Comments

vote dal le …

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आप सभी से ये निवेदन है कि अपने वोट के अधिकार का प्रयोग करें .हम सौभाग्यशाली हैं जो हमें ये अधिकार मिला है .विशेष रूप से भारत की महिलाएं .विश्व के अनेक देशों में आज भी महिलाओं को वोट करने का अधिकार नहीं है .इस लिए सजग होकर इस अधिकार का प्रयोग करें –

वोट डाल ले …वोट डाल ले ..

अब के इलेक्शन में वोट डाल ले .

सबसे जरूरी ये काम जान ले ;

कर न बहाना ये बात मान ले ;

वोट डाल ले …वोट डाल ले .

………………………………………….

वोटिंग  का  दिन  है  ये छुट्टी  नहीं

इससे  बड़ी कोई ड्यूटी नहीं ;

चल बूथ  पर  वोटर  कार्ड साथ ले ;

वोट डाल ले …..

………………………………………

दादा चलें संग दादी चले ;

भैया के संग संग भाभी चले

घर घर से वोटर साथ ले

वोट डाल ले …….

………………………………

हमको मिला मत का अधिकार ;

चुन सकते मनचाही सरकार ;

लोकतंत्र का बढ़ हाथ थाम ले .

वोट डाल ले …….

…………………………….

साइकिल से जा या रिक्शा से जा ;

कार से जा या स्कूटर से जा ;

कुछ न मिले  पैदल भाग ले

वोट डाल ले …….

……………………………

कैसा हो M .P …..M .L .A ?

तुझको ही करना है ये निर्णय ;

एक वोट डाल कर मैदान मार ले .

वोट डाल ले …..

जय हिंद !

शिखा कौशिक

[नेता जी क्या कहते हैं ]

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply