Menu
blogid : 12171 postid : 685130

”मेरी कविता को नहीं बंधन कोई स्वीकार” [contest]

! अब लिखो बिना डरे !
! अब लिखो बिना डरे !
  • 580 Posts
  • 1343 Comments

मेरी कविता को नहीं बंधन कोई स्वीकार ,
न छंद के नुपूर न रीति न अलंकार !
………………………………….
दोहे की चुनरी ओढ़ कहा छोड़ ढ़िठाई ,
चल मंद मंद नायिका सी बन के चौपाई ,
अंगड़ाई ले वो बोली मेरा उन्मुक्तता आधार !
मेरी कविता को नहीं बंधन कोई स्वीकार !
………………………………….
अनुप्रास की मेहँदी रचा नयनों में यमक काजल ,
कंगन पहन श्लेष के हे मूढ़मति ! पागल ,
बोली मुझे तो रुचता भावों का पुष्प-हार !
मेरी कविता को नहीं बंधन कोई स्वीकार!
………………………………………………..
कविता ने कहा मेरा अभिव्यक्ति ही निखार ,
उर में उठे हर भाव को देते रहो आकर ,
नित नवल भावमयी रचना मेरा श्रृंगार !
मेरी कविता को नहीं बंधन कोई स्वीकार !

शिखा कौशिक ‘नूतन’

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply