Menu
blogid : 12171 postid : 678043

हर्षोल्लास ह्रदय में भरकर लें संकल्प अटल !-अटल संकल्प ब्लॉग आमंत्रण

! अब लिखो बिना डरे !
! अब लिखो बिना डरे !
  • 580 Posts
  • 1343 Comments

2014 Projection Target Shows Profit And Growth Stock Photo

मलिन वदन ले विदा हो रहा वर्ष एक पल-पल ,
उदित हो रहा मधुर हास मुख लेकर वर्ष-नवल ,
नवप्रभात में त्याग निराशा का जर्जर -आँचल ,
हर्षोल्लास ह्रदय में भरकर लें संकल्प अटल !
…………………………………………………….
ना टेकेंगे घुटने अपने अन्यायी के आगे ,
वज्र-ह्रदय कर टकरायेंगे जब तक वो ना भागे ,
कट जाने का ;मिट जाने का भय न मन में व्यापे ,
भाई-भतीजावाद के बंधन आओ मिलकर काटें ,
सत्य-न्याय के पथ पर तत्क्षण जन-जन चले सकल !
हर्षोल्लास ह्रदय में भरकर लें संकल्प अटल !
………………………………………………………….
नहीं निवाला मुंह में रखें देख किसी को भूखा ,
सरस बनें ,करुणामय हों ,व्यवहार करें न रूखा ,
देख विपत्ति में किसी जन को अपना हाथ बढ़ाएं ,
मानव हैं तो मानवता का अपना धर्म निभाएं ,
देख परायी आखें-नम हो अपने नयन सजल !
हर्षोल्लास ह्रदय में भरकर लें संकल्प अटल !
………………………………………………….
नारी के गौरव की रक्षा घर-बाहर चहुँ ओर ,
ना हर पाये पापी रावण एक भी सीता और ,
नहीं कोख में नन्हीं कलियाँ और कुचलने देंगें ,
फूलों सी बेटी पर हम तेजाब न डालने देंगें ,
अबला से बनवाना है नारी को अति-सबल !
हर्षोल्लास ह्रदय में भरकर लें संकल्प अटल !
…………………………………………………………………….
टूट न जाएँ सम्बल अपना चलना संभल-संभल ,
आत्म-निरक्षण करते जाना रखना है संयम ,
नहीं फिसलना ,ना ललचाना ,ना होना विह्वल ,
ना घबराना ,ना इतराना ,ना होना चंचल ,
इच्छा-शक्ति दृढ़ रखना व् हो उत्साह प्रबल !
हर्षोल्लास ह्रदय में भरकर लें संकल्प अटल !

शिखा कौशिक ‘नूतन ‘

[

प्रिय पाठकों,


!! सभी चयनित प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई !!


नूतन वर्ष का आगमन हो चुका है। उम्मीद है नववर्ष का आरंभ आप सभी के लिए अब तक अच्छा रहा होगा और आगे भी अच्छा रहेगा। जैसा कि हमने वादा किया था इस वर्ष जागरण जंक्शन आपकी रचनात्मकता को प्राथमिकता में लाने का अवसर देकर नववर्ष का एक शुभ आरंभ करने का अवसर आपको प्रदान करेगा। आज उसकी पहली कड़ी में जागरण जंक्शन मंच पर विशेष स्थान पाने वाले ‘अटल संकल्प ब्लॉग आमंत्रण’ के पांच विजेताओं के नाम की घोषणा करते हुए अत्यंत हर्ष का अनुभव हो रहा है।


पाठकगण इस तथ्य से सहमत होंगे कि हर किसी का व्यवहार, कार्यपद्धति अलग होती है, अपेक्षाएं अलग होती हैं और वे अपेक्षाएं पूरी किस तरह हों इसके लिए उनका नजरिया भी अलग होता है। इन अपेक्षाओं, कार्यपद्धतियों के परिणाम जो भी हों लेकिन सर्वप्रथम जरूरी होता है प्रयास और उस प्रयास के लिए जरूरी है एक ‘अटल संकल्प’। हमारे ‘अटल संकल्प ब्लॉग आमंत्रण’ का उद्देश्य भी आपकी रचनात्मकता को बढ़ावा देने के साथ ही साल की शुरुआत एक अटल संकल्प के साथ करने का प्रेरणास्रोत बनना था। सभी प्रतिभागियों के संकल्प सराहनीय हैं। इनमें से श्रेष्ठतम पांच संकल्पधारियों का चुनाव हमारे संपादक मंडल ने किया है जो निम्नांकित हैं:

यमुना पाठक




रंजना गुप्ता

ranjana-gupta



संतलाल करुण




अनिल कुमार




शिखा कौशिक

shikha-kaushik




धन्यवाद

जागरण जंक्शन परिवार

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply